बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

देश सेवा अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं NSS शिविर – शशिपाल शर्मा

SDM शशिपाल शर्मा ने  किया  घुमारवीं कॉलेज में NSS  शिविर का समापन 

घुमारवीं। स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में  12 मार्च से शुरू हुए सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर (NSS) का  शुक्रवार को समापन हो गया।इस शिविर का समापन उपमंडलाधिकारी घुमारवीं शशिपाल शर्मा द्वारा किया गया। महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ वसुंधरा राजन भारद्वाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।राष्ट्रीय सेवा योजना NSS के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर मनोरमा चौहान एवं सहायक प्रोफेसर राजेंद्र कुमार ने सात दिन तक चले इस शिविर की रिपोर्ट देते हुए बताया कि इस शिविर को दो सत्रों में बांटा गया था, पहले सत्र में शारीरिक श्रम सत्र तथा दोपहर   बाद दूसरे सत्र में  सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल कूद करवाई जाती थी।


इन्होने बताया की सात दिन के इस शिविर में स्वंयसेवियों ने भदरोग गाँव के लोंगों द्वारा प्रयोग की जाने वाली  बाव्डी के आस पास के परिसर की सफाई की तथा महाविद्यालय परिसर ,छात्रवास, जिम हाल  के  आस पास साफ़ सफाई की।इसके अलावा स्वंयसेवियों ने सोहनी देवी मंदिर में जा कर भजन कीर्तन किए और  मंदिर परिसर की सफाई की।इस शिविर के समापन पर NCC,NSS और रोवर रेंजर के स्वंयसेवियों ने रक्तदान भी किया।मुख्यअतिथि उपमंडलाधिकारी घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बच्चों को सेवा योजना के उद्देश्यों और महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इससे समाज के लिए मिलजुल कर काम करने की प्रेरणा मिलती है टीम भावना बनती है । मुख्यअतिथि शशिपाल शर्मा ने स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहकर राष्ट्र निर्माण के कार्यों बढ़ चढ़ कर सहयोग करने का आह्वान किया।इस शिविर में महाविद्यालय के 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और समापन पर स्टाफ की तरफ से प्रोफ़ेसर पी.एल.जनेऊ  NSS प्रभारी प्रोफ़ेसर यशपाल चोपड़ा ,प्रोफ़ेसर  विकास , प्रोफ़ेसर अमित प्रोफ़ेसर पवन और प्रोफ़ेसर रजनी मौजूद रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button