Corona : अब इस मशहूर एंकर की कोरोना से मौत
मुम्बई। शुक्रवार को मीडिया में उस समय खलबली मच गई थी जब आज तक के एंकर रोहित सरदाना की मौत की खबर आई थी। उसके बाद आज एक बार फिर से एक खबर ने मीडिया जगत को हिला दिया है।
कोरोना का प्रचंड रूप नियंत्रण में आने की बजाय हर रोज और अधिक विकराल होता जा रहा है। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कई जानी-मानी हस्तियों की मौत हो गई है। हाल ही में कल आज तक के एंकर रोहित सरदाना की मौत से मीडिया में खलबली मच गई थी, लेकिन आज फिर एक एंकर की कोरोना में मौत होने की सूचना सामने आई है। बता दें कि दूरदर्शन की जानीमानी एंकर कनुप्रिया की कोरोना से मौत होने की खबर सामने आई है। जिसके बाद आज एक बार फिर से एक खबर ने मीडिया जगत को हिला दिया है।
बता दें कि कनु प्रिया की करीबी नोना वालिया ने सोशल मीडिया पर कहा है कि कनुप्रिया अब हम सब के बीच नहीं रही हैं। कनु प्रिया एंकर के साथ एक्टर भी रही हैं तथा दो दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर कहा था कि वह अस्पताल में भर्ती हैं तथा उन्हें सभी की दुआओँ की जरूरत है। कनुप्रिया का ऑक्सीजन लैवल कम हो रहा था तथा उनका बुखार बढ़ रहा था।