शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में अब आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की तैयारी, राय मांगी
शिमला। हिमाचल में प्राइमरी स्कूलों को खोलने के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्रों को दोबारा खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य में सोमवार से पहली और दूसरी कक्षाओं के बच्चे भी स्कूल आ गए हैं। इसके बाद अब आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई है। सोमवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संजय गुप्ता ने सभी जिलों के उपायुक्तों से राय मांगी है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को खोला जाए या नहीं। राय देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। फिर मामला सरकार को भेजा जाएगा।