बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
अब गरीब बच्चे भी लगा सकेंगे ऑनलाइन कक्षाएं, जानिये कैसे
हमीरपुर। कोरोनाकाल में शिक्षण संस्थानों के बंद रहने तथा स्मार्ट फोन न होने के कारण शिक्षा से वंचित हो रहे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार और जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने विशेष पहल की है। ऐसे गरीब विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने डिजिटल साथी ऐप लांच किया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति और स्वयंसेवी संस्था गरीब बच्चों के लिए नया या पुराना स्मार्ट फोन दान कर सकता है। इस अभियान को सफल बनाने तथा हमीरपुर के सभी जरुरतमंद बच्चों को स्मार्ट फोन मुहैया करवाने के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी भी आगे आई है।
उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना संकट के कारण लगभग डेढ़ वर्ष से स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं ही लगाई जा रही हैं। लेकिन, स्मार्ट फोन न होने के कारण कई गरीब विद्यार्थी ये कक्षाएं भी नहीं लगा पा रहे हैं। ऐेसे विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक ऐप एवं एचपीडिजिटल साथी डॉटइन वेब पोर्टल लांच किया है। बच्चों को नया या पुराना स्मार्ट फोन देने के इच्छुक दानी व्यक्ति या संस्थाएं इस ऐप एवं वेब पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी भी उच्चतर शिक्षा विभाग का सहयोग करेगी। अभियान के तहत ऐप एवं वेब पोर्टल पर पंजीकृत दानी व्यक्तियों से जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के वालंटियर्स स्वयं संपर्क करेंगे तथा उनसे स्मार्ट फोन एकत्रित करेंगे।
देबश्वेता बनिक ने बताया कि इस संबंध में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक दिलवरजीत चंद्र, समग्र शिक्षा के जिला परियोजना अधिकारी धर्मपाल, समन्वयक सुनील कुमार, मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके अभियान की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। उपायुक्त ने गरीब विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन देने के इच्छुक लोगों तथा संस्थाओं से डिजिटल साथी ऐप एवं वेब पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है, ताकि जिला के सभी गरीब एवं जरुरतमंद विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन मुहैया करवाकर उन्हें ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके।