अपना वोटर आईडी कार्ड अब घर बैठे ऐसे करें डाउनलोड, जानें प्रक्रिया
डीसी राणा ने कहा कि इस संबंध में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों( एडीएम व एसडीएम ) व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी( एसडीएम) पांगी स्थिति किलाड़ जिला चंबा को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे अपने -अपने अधीनस्थ विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित कर दें कि वह मतदाताओं की सहायता करें । मतदाताओं के सहयोग के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय चंबा व समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम व एडीएम) के कार्यालय में विस्तृत जानकारी हेतु सहायता कक्ष बनाए गए हैं।सहायता कक्ष में जिला निर्वाचन कार्यालय चंबा के लिए पूजा कुमारी दूरभाष नंबर 01899- 1950 और उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय चुराह के लिए मनीषा दूरभाष नंबर 01896- 227033, भरमौर के लिए रवि शर्मा दूरभाष नंबर 01895-225201, पांगी के लिए कमला दूरभाष नंबर 01897-222422, चंबा के लिए सरोज कुमारी दूरभाष नंबर 01899-225848, इसी प्रकार सलूणी के लिए राकेश कुमार दूरभाष नंबर 01896-233647 जबकि भटियात के लिए हिना दूरभाष नंबर 01899-266655 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:-
- JOBS: हिमाचल के इस जिला में भरे जा रहे अध्यापकों के पद, जल्द करें आवेदन
- आज धर्मगुरु दलाई लामा का 86वां जन्मदिन, नरेंद्र मोदी ने फोन कर दी शुभकामनाएं
- Murder : गर्लफ्रेंड से बात करने से टोकता था पिता, बेटे ने त्रिशूल से मार डाला
- हिमाचल समेत 8 राज्यों के राज्यपाल बदले, देखिये सूची
- उत्तराखंड सरकार ने मंत्रियों को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी, देखिये सूची