बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

सुजानपुर में पैराग्लाइडिंग साइट की अधिसूचना जारी

हमीरपुर। जिला की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर में पर्यटक और आम लोग अब पैराग्लाइडिंग जैसे रोमांच भरे एयरो स्पोट्र्स का आनंद भी ले सकेंगे। एयरो स्पोट्र्स की तकनीकी समिति की सिफारिशों के आधार पर प्रदेश सरकार ने सुजानपुर को पैराग्लाइडिंग साइट के रूप में अधिसूचित कर दिया है।


सहायक जिला पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान ने बताया कि इस संबंध में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश एयरो स्पोट्र्स रूल्स-2004 के तहत जारी की गई इस अधिसूचना के अनुसार सुजानपुर के निकट टीहरा से उड़ान भरने के लिए खसरा नंबर 421 की 13 हैक्टेयर से अधिक भूमि को टेक ऑफ साइट के रूप में अधिसूचित किया गया है। सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान चौगान में खसरा नंबर 3678 और 3555 पर लगभग 299 हैक्टेयर भूमि को लैंडिंग साइट बनाया गया है।


banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button