कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। जिला कुल्लू में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार हादसा कुल्लू के पार्वती घाटी की चौंग सड़क पर हुआ, यहां कैंची मोड के पास जीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी गई।
इस हादसे में पति और पत्नी ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि घायल जीप चालक का कुल्लू अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने इस संबध में मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button