कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

हिमाचल के इस जिले में भारी बर्फबारी की संभावना, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

खबर को सुनें

किन्नौर। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने आज यहां बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमार के अनुसार जिले में 19, 20, 22 व 23 जनवरी, 2022 को जिले के उपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। उन्होेंने जिला वासियों से आग्रह किया कि मौसम विभाग की चेतावनी के मद्ेदनजर पहाड़ी वाले भागों व कण्डों पर जाने का परेहज करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधानों व गैर सरकारी संगठनों से आग्रह किया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए तथा उन्होंने पर्यटकों व नागरिकों से भी आग्रह किया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर उंचाई वाले स्थानों पर जाने से बचें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में किसी प्रकार की आपदा व दुर्घटना से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन के दूरभाष नम्बर 85808-19827, 94594-57587 01786-223155-51,52,53,54 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button