लखीमपुर कांड का नया वीडियो आया सामने, देखें
नई दिल्ली। लखीमपुर कांड का अब एक और वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स है जो कह रहा है कि हमारे आगे वाली गाड़ी किसानों को रौंदती हुई जा रही थी। ये शख्स किसानो को कुचलने वाली थार के पीछे जा रही काले रंग की फॉरचुनर में सवार था। इसका नाम अंकित दास है और उसने बताया कि मैं पीछे बैठा था, और थार में भैया बैठे थे। तीन अक्टूबर की दोपहर लखीमपुर में 4 किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद वारदात से जुड़े एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे है। एक सवाल अभी अनसुलझा है कि पहले किसानों पर कार चढ़ाई गई या फिर पहले किसानों ने बीजेपी नेताओं के काफिले की गाड़ियों को रोककर हमला किया।
लखीमपुरकांड से जुड़ा एक और वीडियो आया सामने.., थार के पीछे वाली फार्च्यूनर में बैठे युवक का वीडियो..
युवक बता रहा है कि थार किसानों को रौंदते हुए जा रही थी.. “थार भैया के साथ थी, हम फार्च्यूनर में थे..”#LakhimpurKheri #LakhimpurKheriViolence pic.twitter.com/rfWviyPR4X
— Devesh Lata Pandey (@iamdevv23) October 6, 2021