Bilaspur : रेलवे विकास निगम लिमिटेड, एजेंसी एवं स्थानीय नागरिक परस्पर सहयोग से कार्य करें

बिलासपुर। बिलासपुर-भानूपल्ली बैरी रेल लाईन निमार्ण कार्य निरंतरता व प्रगति प्रदान करने के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड व अन्य ऐजेन्सी तथा स्थानीय नागरिक परस्पर सहयोग प्रदान कर अपनी सहभागीता सुनिश्चित करें। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने रेल लाईन की प्रगति समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जल्द कार्य पूर्ण करने के लिए परस्पर सहमति के आधार पर कार्य किया जाना आवश्यक है। उन्होंने जगातखाना क्षेत्र के प्रतिनिधियों की मांगों के प्रति साकारात्मक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जगातखाना क्षेत्र के लोगों की मांग के अनुरूप सड़क को मैटल करना, छोटे डम्परों का प्रयोग करना तथा पासिंग प्वांईट क्षेत्रों के निर्माण आदि करने के लिए रेल व संबद्व कम्पनीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने उपमंण्डलाधिकारी स्वारघाट को जगातखाना के समीप हो रहे कार्य की निरंतरता को बनाए रखने को पासिंग प्वांईट के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों की तैनानी की जाएगी जिसका खर्च कम्पनी द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शेष बचे मूल्यांकन कार्य को डेढ़ माह के भीतर करने के निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त महाप्रबंधक रेलवे विकास निगम लिमिटेड अनमोल नागपाल, एफकाॅनज़ कम्पनी के परियोजना प्रबंधक उमेश अग्रवाल, उपमंण्डलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार गर्ग, उपमंण्डलाधिकारी श्री नयना देवी जी धर्मपाल, तहसीलदार सदर विनय ठाकुर, श्री नयना देवी विपिन ठाकुर, उद्यान विकास अधिकारी डाॅ0 राज कुमार, अधीषाशी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग जी एस राणा, एम एल शर्मा के अतिरिक्त रेलवे विकास निगम लिमिटेड एवं एफकाॅनज़ कम्पनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।