शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
शादी समारोहों के लिए आ गए नए आदेश

मंडी। मंडी जिले में विवाह समारोहों में भोजन परोसने की अनुमति है, लेकिन इस दौरान आयोजकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखना होगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के दिशानिर्देशानुसार विवाह समारोहों में भोजन परोसते हुए बायोडिग्रेडेबल कप, प्लेट्स और कटलरी का ही प्रयोग करना होगा। साथ ही आयोजकों को प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। विशेषकर भोजन बनाते और परोसते हुए तथा कचरे के निपटारे में स्वच्छता एवं कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखना होगा।