शिमला । न्यू इंडिया @ 75 अभियान एड्स और टीबी उन्मूलन के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए अत्यंत प्रभावी साबित होगा। यह विचार आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने न्यू इंडिया @ 75 अभियान के संबंध में बुलाई गई बैठक के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर से 31 अक्तूबर, 2021 तक चलने वाले इस अभियान में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को एचआईवी व टीबी उन्मूलन के संबंध में जानकारी व जागरूकता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस संबंध में जागरूक करना इस अभियान का मूल उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि युवाओं की सहभागिता से अभियान को व्यापकता प्रदान की जाएगी, जिसके तहत महाविद्यालयों के युवाओं को विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। विशेष रूप से युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा साथ ही वीडियो क्लिपिंग तथा कॉलेजों में अधिक से अधिक सेमीनार तथा भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जाएगा ताकि युवा अपने क्षेत्रों में रह रहे लोगों के बीच जाकर एड्स एवम टीबी के संबंध में होने वाली भ्रांतियों, भेदभावों तथा लांछनों को दूर किया जाएगा। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से इस अभियान में अधिक से अधिक रूप में सम्मिलित होने की अपील की। उन्होंने सम्बद्ध विभागों से समयबद्ध रूप में अभियान की सफलता के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने की निर्देश दिए।
जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. राकेश रोशन भारद्वाज जो इस अभियान के नोडल अधिकारी है, ने इस अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चैपड़ा, विभिन्न महाविद्यालयों के सहायक प्रोफेसर, स्वास्थ्य अधिकारी युगवीर सिंह, सीडीपीओ शिमला शहरी ममता पाॅल तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button