हिमाचलः व्यक्ति छत पर फोन पर कर रहा था बात, छत से गिरकर मौत

कांगड़ा। जिला कांगड़ा के अंतर्गत जयसिंहपुर के मोलग में एक व्यक्ति छत से गिर गया, जिसके कारण व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान निवासी यूपी के के तौर पर हुई है। जानकरी के मुताबिक, व्यक्ति अपने दोस्त के घर मोलग आया हुआ था, यहां वह छत पर खड़ा होकर किसी से फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान बात करते-करते वह अचानक अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिर गया। हादसे में उसे सिर पर गंभीर चोट आई है। घटना के बाद उसके दोस्त उसे तुरंत जयसिंहपुर अस्पताल ले गए,
जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे टीएमसी रेफर किया, यहां उपचार के दौरान व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के दोस्तों के बयान दर्ज किए। बता दें प्रवासी युवक जयसिंहपुर में ही यूपी के ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करता था। वहीं पुलिस ने टीएमसी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।