राज्यस्तरीय भाषण में नेहा कुमारी ने हासिल किया प्रथम स्थान
ऊना। अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में आज नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एनवाईके के डायरेक्टर सैमसन मसीह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
समारोह के मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र हिमाचल प्रदेश के डायरेक्टर सैमसन मसीह ने कहां की देशभक्ति को अन्य माध्यमों के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। जरूरी नहीं कि हर किसी को स्वतंत्रता सेनानी होना चाहिए या सेना, नौसेना या वायु सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहिए। स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनकर आप देश के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित कर सकते हैं या आप गरीब, भूखे और जरूरत मंद लोगों की मदद कर सकते हैं, जल बचा सकते हैं, पर्यावरण बचा सकते हैं। नेहरू युवा केंद्र के ज्वाइंट डायरेक्टर लाल सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता प्रतियोगिता में जो प्रथम आई हैं उन्हें आगामी राष्ट्रीय स्तर के भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
इस राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विषय देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण था। इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जिला चंबा की नेहा कुमारी, जिला कुल्लू के साक्षी राणा ने दूसरा स्थान और जिला शिमला की स्मृति शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया जिन्हें क्रमशः 25 हजार, 10 हजार और 5 हजार की राशि से पुरस्कृत किया गया।
निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ योगेश चंद्र सूद, सुशील पुंडीर पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा शिमला और डॉ. किरण ठाकुर सहायक प्रोफेसर अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य सतर्देव, नेहरू युवा केंद्र के ज्वाइंट डायरेक्टर इरा प्रभात सोलन, प्रोफेसर अजयरमदेव, प्रोग्राम प्रोफेसर सिकंदर नेगी, एनसीसी ऑफिसर डॉ. विनोंद कुमार स्क्कॉट एंड गाइड प्रभारी प्रोफेसर नंद लाल, काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ सत्येन्द्र कुमार शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वय, बीडीसी मेंबर जोगेंद्र देव आर्य, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा कोर सदस्य अक्षय शर्मा और ऋषभ चैधरी, आदि गणमान्य उपस्थित है।