नवजोत सिद्धू ने फिर फोड़ा लेटर बम, 4 पेज की चिट्ठी में लिखे कई राज, पढ़ें पूरी चिट्ठी

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने और फिर वापस लेने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर चिट्ठी लिखी है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चार पेज की चिट्ठी में 13 मुद्दों का जिक्र किया है।
नवजोत सिद्धू ने जिन 13 मुद्दों का जिक्र किया है उसमें बेअदबी के मामले में न्याय, ड्रग्स, कृषि, बिजली, सरकार और बिजली कंपनियों के बीच हुए समझौतों को रद्द करने, अनुसूचित जाति और पिछड़ों का विकास, रोजगार, सिंगल विंडो सिस्टम, महिला और युवाओं का सशक्तिकरण, शराब, रेत खनन, केबल और ट्रांसपोर्ट शामिल है।
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 17, 2021
इस्तीफा वापस लेने के बाद चिट्ठी
नवजोत सिद्धू ने यह चिट्ठी अपना इस्तीफा वापस लेने के एक दिन बाद ही लिखी है। बीते दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब प्रभारी हरीश रावत और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर अपनी दिक्कतों के बारे में बताया था। रविवार को लिखी चिट्ठी में सिद्धू ने मांग की है कि पार्टी को साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान जारी घोषणापत्र के वादों पर खरा उतरना होगा। इस चिट्ठी को सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है।
नवजोत सिद्धू ने CM चन्नी पर निशाना साधा
सोनिया को लिखे पत्र में चन्नी सरकार पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा है कि ‘पंजाब सरकार को प्राथमिकता वाले मुद्दों को हल करना चाहिए.’ इस चिट्ठी में सिद्धू ने सोनिया से मुलाकात का समय भी मांगा है। उन्होंने कहा है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह 13 सूत्रीय एजेंडे के साथ पंजाब मॉडल का घोषणापत्र पर उनसे मिलना चाहते हैं। आपको बता दें कि नवजोत सिद्धू ने 28 सितंबर को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा था कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे। उन्होंने पत्र में लिखा था, ‘किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं।’