कथावाचक महिला ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उज्जैन(मध्यप्रदेश)। एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक कथावाचक युवती ने एक आश्रम के संचालक महंत पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोप है कि महंत ने तंत्र विद्या सिखाने के बहाने आश्रम में बुलाया और अश्लील हरकत की। हालांकि दूसरी र महंत ने आरोपों से इंकार किया है। कहा कि मैं उसे बेटी मानता हूं। जमीन संबंधी मामले को लेकर साजिश की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कथावाचक की उम्र 27 वर्ष है। उसने आश्रम संचालक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। पुलिस को लिखित शिकायत कर उसने बताया कि मैं अपने गुरु के उज्जैन स्थित आश्रम आती रहती हूं। यहां सिंतबर में महंत से पहचान हुई थी। इसके बाद महंत ने फोन कर अपने आश्रम बुलाया और छेड़छाड़ की।
मामले की जानकारी लगते ही नीलगंगा थाने पहुंचे सीएसपी विनोद कुमार मीना ने महिला अधिकारी को बुलवा कर तत्काल कथा वाचक के बयान दर्ज कराए। इसके बाद महिला पुलिस को पूरे मामले की सत्यता पता लगाने के लिए जांच के निर्देश दिए गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद ही असलियत का पता लगाया जा सकता है।