स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए सात स्कूलों के नाम भेजे
ऊना। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत जिला ऊना के सात स्कूलों के नाम राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भेजे गए है। यह जानकारी देते हुए डाईट देहलां के प्रधानाचार्य देवेंद्र चैहान ने बताया कि इस योजना के तहत स्वच्छता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया जाता है।
यह एक आईटी सक्षम मूल्यांकन है। इसके लिए एसवीपी पोर्टल तैयार किया गया है जिस पर स्कूलों को सत्र 2021-22 हेतू जनवरी से 15 अप्रैल तक स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए पंजीकरण तथा पोर्टल पर अपने स्कूल की आवश्यक जानकारी को अपलोड करवानी थी।
उन्होंने बताया कि विभिन्न खंडों के वीआरसीसी एवं कमेटी के सदस्यों ने स्कूलों में आईटी सक्षम मूल्याकंन किया। तदपश्चात एसवीपी पोर्टल के माध्यम से स्कूलों को उनकी रेटिंग के आधार पर जिला स्तर के पुरस्कारों के लिए चयनित किया गया। इन सभी चयनित स्कूलों को स्वच्छता के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रर्दशन करने के लिए 15 अगस्त के उपलक्ष्य पर सम्मानित किया जाएगा।