Video : सोलन के DMR में लगा मशरूम मेला, देशभर से जुटे उत्पादक
सोलन। हिमाचल के सोलन में चंबाघाट स्थित डायरेक्टरेट ऑफ मशरूम सेंटर (DMR) में मशरूम मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद व अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
मेले में लोगों ने मशरूम संबंधी उत्पाद जैसे बीज, अचार, स्पान भी खरीदे। इसके साथ ही मशरूम उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली मशीनें भी खरीदी गईं। मशरूम सेंटर के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि पिछले 2 साल करोना संकट के कारण मशरूम मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। इस साल स्थिति सामान्य होने पर फिर से मेला लगा है। इस मेले लगाने का उद्देश्य उत्पादकों को नई तकनीक के बारे में जानकारी देना है। मेले में मशरूम की विभिन्न 45 प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया। मेले में देशभर के विभिन्न राज्यों से करीब 500 उत्पादक भाग ले रहे हैं।
गौरतलब है कि सोलन को मशरूम सिटी के नाम से जाना जाता है। DMR चंबाघाट देश का एकमात्र ऐसा संस्थान है, जहां पर मशरूम उगाने की तकनीक सिखाई जाती है। देशभर के किसान हर साल यहां पर मशरूम उगाने की तकनीक सीखने आते हैं। 1983 में राष्ट्रीय मशरूम अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र सोलन में अस्तित्व में आया। इसे 26 दिसंबर, 2008 को डीएमआर के तौर पर अपग्रेड किया गया। 27 राज्यों में DMR की विकसित तकनीकों के परीक्षण व अन्य कार्यों के लिए 23 समन्वयक व 9 सहकारी केंद्र हैं।