अपराध/हादसे
हिमाचलः पुलिस की बड़ी कामयाबी , चिट्टा और नकदी के साथ पकड़ा तस्कर

ऊना। हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने नशा तश्करों पर नकेल कसी हुई है इसी बीच पुलिस ने ऊना जिले से एक तस्कर को चिट्टे और नकदी के साथ पकड़ा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान अजय कुमार निवासी वार्ड नंबर 7 के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान टीम ने ऊना शहर के वार्ड नंबर सात में शिव मंदिर गली में नाकाबंदी के दौरान अजय कुमार को जाँच के लिए रुकवाया। जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 6.62 ग्राम चिट्टा व 19500 रुपये नकदी बरामद हुई। उधर, एसपी ऊना अर्जित सेन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी चिट्टे की खेप कहां से लेकर आया था और इसमें कौन-कौन लोग शामिल है पुलिस इसकी हर पहलू से जांच करेगी।