बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बिलासपुर : 52 लाख रुपये की राशि से होगा चुवाड़ी नाले पर पुल का निर्माण

बिलासपुर।  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि राष्ट्रपति पदक प्राप्त सेना के सहायक कमांडैंट जगदीश के घर तक 4 लाख रूपये व्यय कर सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 52 लाख रूपये की राशि व्यय कर चुवाड़ी नाले पर पुल का निर्माण किया जाएगा जिससे चुवाड़ी, दाड़ा सहित अन्य गांव को भी सड़क सुविधा उपलब्ध होगीं उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्ध होने पर सड़क का निर्माण आगे तक किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सड़क निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चुवाड़ी गांव में पीने के पानी का टैंक भी निर्मित किया जाएगा जिससे गांव की पेयजल समस्या का समाधान होगा। खाद्य मंत्री ने कहा कि समय समय पर लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं का वे लगातार समाधान करते आ रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में बिजली पानी व सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी न हो उसके लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र की बल्ली चुवाड़ी सड़क का निर्माण रिकार्ड समय में पूरा किया जा रहा है और इसका जो थोड़ा सा काम बचा है उसे भी शीघ्र पूरा करके लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। खाद्य मंत्री आज जन सम्पर्क अभियान के तहत घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की दकड़ी पंचायत के चुवाड़ी गांव में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए भूमि को उपलब्ध करवाने तथा वन विभाग से स्वीकृति के लिए की जाने वाली सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि कोई भी घर बिना नल व जल के न रहे सरकार इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बचनबद्व है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में गरीब से गरीब व्यक्ति की सेवा करना करने के लक्ष्य के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है । स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई हिम  केयर योजना गरीबो के लिए वरदान साबित हुई है हिम  केयर योजना पर प्रदेश सरकार 221 करोड़ रूपये की राशि व्यय कर चुकी है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं क्षेत्र के लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं प्राप्त हो उसके लिए घुमारवीं में 26 करोड़ रूपये की लागत से लघु सचिवालय के निर्माण का कार्य शीघ्र आरम्भ किया जा रहा है। उन्होंने महिला मंण्डल चुवाड़ी तथा दाड़ा को 20-20 हजार रूपये देने की घोषणा की तथा जमीन उपलब्ध होने पर दाड़ा महिला मंण्डल भवन निर्माण के लिए 3 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए दो हजार रूपये अपनी एच्छिक निधि से प्रदान किए। इस अवसर पर राष्ट्रपति पदक प्राप्त जगदीश, किसान मोर्चा के सचिव, बीडीसी सदस्य राम पाल,एससी मोर्चा के महामंत्री हेम राज, नगर परिषद मनोनीत पार्षद संदीप, वार्ड सदस्य श्याम, पंयायत सदस्य अश्वनी कुमार बूथ अध्यक्ष राज कुमार,धनी राम,विजय कुमार भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button