हिमाचल
सांसद किशन कपूर को मिली नई जिम्मेदारी
चम्बा। कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के सांसद किशन कपूर को क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति ,शिमला का सदस्य नामांकित किया गया है। इस आशय की सूचना गत दिवस संसदीय कार्य मंत्रालय के उप-सचिव अजय कुमार झा ने एक पत्र द्वारा सांसद किशन कपूर को दी। समिति के सदस्य बनाये जाने पर सांसद करदाताओं को हो रही परेशानियों और उनके समाधान के लिए दिशा-निर्देश देने का कार्य करेंगे। इस सम्बंध में वित्त मंत्रालय को विधिवत शीघ्र अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया गया है।