शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

हिमाचल में जल जीवन मिशन में लगाए गए 7.78 लाख से ज्यादा घरेलू नल कनेक्शन

मंडी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जल जीवन मिशन’ के सपने को साकार करने में हिमाचल प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है। जल जीवन मिशन में अभूतपूर्व कार्य करते हुए पिछले 2 वर्षों की अल्प अवधि में प्रदेश में 7 लाख 78 हजार से अधिक घरेलू नल कनेक्शन लगाए गए हैं। इससे राज्य के लगभग 89.17 प्रतिशत घरों को स्वच्छ पेयजल सुविधा मिली है।



मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में देशभर में अव्वल रहा है। प्रदेश के कठिनतम भौगोलिक क्षेत्र में भी हर घर नल से जल पहुंच रहा है। प्रदेश सरकार ने तय किया है कि वर्ष 2024 के राष्ट्रीय लक्ष्य से काफी पहले हिमाचल में वर्ष 2022 के अंत तक ही 100 फीसदी कवरेज का लक्ष्य हासिल कर लिया जाए। प्रदेश सरकार के इस लक्ष्य को हासिल करने में मंडी जिले में जल शक्ति विभाग समर्पित प्रयासों से योगदान देने में जुटा है।



जलशक्ति विभाग सुंदरनगर सर्किल के अधीक्षण अभियंता उपेंद्र वैद्य बताते हैं कि मंडी जिले में जल जीवन मिशन के तहत अब तक 96 हजार 202 घरेलू नल कनेक्शन लगाए गए हैं। इसपर लगभग 275 करोड़ रुपये खर्चे गए हैं। जल जीवन मिशन से घर में नल से जल पहुंचने से गदगद मंडी जिले के हजारों लाभार्थियों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार जताया है।



क्या कहते हैं जिलाधीश
जिलाधीश अरिंदम चौधरी का कहना है कि मंडी जिले में जल जीवन मिशन को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने और हर घर नल से स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए लक्षित कार्य किया जा रहा है। इससे पीने के पानी को लेकर लोगों की चिंता दूर हुई है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button