आने वाला है मानसून, हिमाचल में आज से बरसेंगे बादल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने वाली है। जल्दी ही मानसनू दस्तक दे सकता है। बुधवार से प्रदेश में प्री-मॉनसून की बारिशों का दौर शुरू हो जाएगा। प्रदेश में चार दिन तेज आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने 15 से 18 जून तक बारिश तेज आंधी के साथ बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में सभी जगह मौसम अपना असर दिखाएगा। प्रदेश के मध्यम, मैदानी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज तूफान और धूलभरी आंधी चलेगी। इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इसे लेकर 18 जून तक यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने 16 से 18 जून तक भारी बारिश का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके मुताबिक प्रदेश के कई क्षेत्रों में 64 से 115 मिमी. तक बारिश हो सकती है। यह भारी बारिश नुकसान का भी कारण बन सकती है। प्रदेश में फिलहाल तपती गर्मी का दौर जारी है।