अपराध/हादसे
हिमाचलः पुलिस नें दो युवकों से पकड़ा चिट्टा, यहां का है मामला

सिरमौर। सिरमौर के राजगढ़ में पुलिस ने दो युवकों से हेरोइन की खेप पकड़ी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के समीप एक पिकअप को जांच के लिए रुकवाया। इस दौरान पिकअप में दो युवक सवार थे जो पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गए। शक के आधार पर पुलिस ने जब युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से दो ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपियों की शिनाख्त राजगढ़ के वार्ड नंबर-2 निवासी अशोक चौहान व कृष्ण के रूप में हुई है जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।