बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

विधायक जे.आर कटवाल ने ग्राम पंचायत डूडियां के लोगों की समस्याओं को सुना

बिलासपुर।  झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने ग्राम पंचायत डूडियां के गांव डूडियां, झुंझणु, टिहरी, ढोलग में लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर किया। ग्राम पंचायत घराण के गांव जोल की महिलाएं विधायक से मिली तथा अपने गांव की समस्याओं को रखा तथा पानी की समस्या के हल के लिए कुटवांगड पेयजल योजना के निर्माण कार्य में तीव्रता लाने के लिए उनका धन्यवाद किया।विधायक ने बताया कि पिछले चार वर्षो में ग्राम पंचायत डूडियां में विभिन्न विकास कार्यों पर 23 लाख 45 हजार रुपये स्वीकृत करवाये गए। ग्राम पंचायत डूडियां में गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत 75 मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित तथा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 34 गैस कनेक्शन वितरित गये। विधायक ने कहा कि सड़के ग्रामीण आर्थिकी और विकास की भाग्य रेखाएं है। प्रत्येक पंचायत व हर गांव को सड़क से जोड़ना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में नई सड़को के निर्माण तथा सड़कों के अपग्रेडेशन पर 170 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे है।



धनी से चोंता सड़क के लिए 4 करोड़ 60 लाख रुपये राशि अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर-कटवाल
उन्होंने बताया कि 34 करोड़ रुपये से कोटधार क्षेत्र में सड़को का अपग्रेडेशन तथा नई सड़कों का निर्माण पर खर्च किये जा रहा है। जिसमें 9 करोड़ रुपये से थेह-बुहाड सड़क का अपग्रेडेशन किया जा रहा है। करलाटा से खैरीयां तक की सड़क को पक्का करने के लिए 3 करोड 54 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। गंगलोह से मलराओं तक की सड़क की 9 करोड़ 74 लाख रुपये से अपग्रेडेशन किया गया है। धनी से चोंता सड़क के लिए 4 करोड़ 60 लाख रुपये राशि अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है। 2 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से बच्छरेटू से नघियार सड़क का अपग्रेडेशन पूर्ण कर लिया गया है। 2 करोड़ 97 लाख रु बुखर से दमेहडा सड़क को पक्का करने पर खर्च किए जा रहे है। 19 लाख रुपये मेन सड़क धनी पखर से खरली तक सड़क बनाने के लिए खर्च किये गएइस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुभाष मन्हास, पंचायत समिति उपाध्यक्ष शेर सिंह, ग्राम पंचायत सनीहरा प्रधान कमल चौहान, भाजपा मंडल सदस्य दिनेश गौतम, एस.डी.ओ विद्युत नंद लाल, एस.डी.ओ जल शक्ति जगदीश शर्मा, मनोज चन्देल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button