अपराध/हादसे
नाबालिग छात्रा का अपहरण, गांव का ही युवक भी गायब, पुलिस तफ्तीश में जुटी
नाहन। पुलिस थाना रेणुकाजी मे द्राबिल गांव की एक लड़की का बहला-फुसलाकर अपहरण किए जाने का मामला दर्ज हुआ है। किडनैप हुई लड़की 11वीं कक्षा की छात्रा है तथा उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है। छात्रा के पिता के अनुसार 3 दिसंबर की सुबह वह घर से लापता हुई है। गांव व आसपास और रिश्तेदारी में तलाश के बावजूद उनकी बेटी का पता न चलने पर उन्होंने रेणुका थाने मे मामला दर्ज करवाया है।
लड़की के पिता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि, इसी गांव का एक लड़का उनकी बेटी से बातचीत करता था और वह भी घर से गायब है। उसका मोबाइल फोन भी बंद है। लड़की के पिता ने इसी लड़के पर अपहरण अथवा गैरकानूनी शादी का शक जताया है। इस बारे पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर भादसं की धारा- 363 व 366ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।