मंत्री राजिन्द्र गर्ग करेंगे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का शुभारम्भ
बिलासपुर । उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि जिला बिलासपुर में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला 17 से 23 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नलवाड़ी मेले का शुभारम्भ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग करेंगे और इस मौके पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्रातः 11 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से भव्य शेभा यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न स्थानों से होकर लुहणू मैदान पहुंचेगी। इसके उपरांत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लुहणू मैदान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि नलवाड़ी मेले के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नलवाड़ी मेले में स्थानीय, हिमाचली तथा अन्य राज्यों के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि 20 मार्च को हिमाचली संध्या, 21 मार्च को हिमाचली संध्या, 22 मार्च को बहुसांस्कृतिक संध्या तथा 23 मार्च को बहुसांस्कृतिक संध्या का आयोजन सायं 5 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कहलूर काॅर्नर, पोषण पर्व, बेबी शो, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, आर सी पैराग्लाइडिंग राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला के मुख्य आकर्षण रहेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला के समापन समारोह पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शिरकत करेंगे। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि मेले को सफल बनाया जा सके।