बिलासपुर। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज लोक निर्माण विश्राम गृह घुमारवीं में कार्यकर्ताओं के साथ केदारनाथ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सीधा संवाद सुना। इसके उपरांत उन्होंने घुमारवीं बाजार में जाकर दुकानदारों व लोगों को दीपावली की बधाई दी। उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश वासियों के लिए कामना करते हुए कहा कि महालक्ष्मी की कृपा सभी पर बनी रहे और यह भी कामना करी कि समस्त समाज में सुख -शांति और संपत्ति की बरसात हो तथा सभी सुखी रहें। राजेंद्र गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों को दिवाली का तोहफा देते हुए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को कम किया है साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने दिवाली के शुभ अवसर पर पेट्रोल और डीजल पर बैट कम कर आम जनमानस को राहत प्रदान की अब सस्ती दरों पर पेट्रोल और डीजल लोगों को मिलना शुरू हो गया है ।इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान के लिए आश्वस्त भी किया।
Back to top button