मंत्री डा. राम लाल मारकण्डा ने दी स्पीति के लोगों को बड़ी सौगातें
स्पीति। हिमाचल प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा, जन जातीय विकास, सूचना एवम प्रौद्योगिकी और जन शिकायत मंत्री डा रामलाल मारकण्डा ने स्पीति दौरे के दूसरे दिन लाखों रुपए की लागत से बनी योजनाओं के शिलान्यास एवम लोकार्पण किया। पिन घाटी के तहत कुंगरी में ग्रामीण विकास एवम पंचायती राज युवा छात्रावास, सह वृद्धावस्था और दिव्यांगों के लिए सामान्य आश्रम 3.50 करोड़ की लागत से बनेगा। इस भवन का शिलान्यास मंत्री डा राम लाल मारकण्डा ने किया । सग्नम गांव ने उठाऊ सिंचाई योजना तिलचे मैदान का शिलान्यास किया । इस पर अनुमानित लागत 120.60 लाख रुपए है
जिससे 6 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी। वहीं ढंखर में 2.16 करोड़ की लागत से बनने वाले 56 कमरों के लामा छात्रावास का भी शिलान्यास मंत्री ने किया। शिचलिंग गांव में 98.47 लाख की लागत से उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास मंत्री ने किया। समूदो में आईटीबीपी और डोगरा स्काउट के लिए 96.27 की लागत से बनी उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया। अपने दौरे के दौरान मंत्री डा राम लाल मारकण्डा ने कहा कि स्पीति के कुंगरी, सगनम, धंखर, शिचलिंग और समुदो कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। समूदो में उठाऊ पेयजल योजना से अब सेना के जवानों के साल भर पानी की आपूर्ति मिलेगी। सर्दियों में पानी की आपूर्ति की किल्लत इस योजना से दूर होगी।दौरे के दौरान एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।