बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सलौनी से बड़सर तथा भोरंज के लिए 17 करोड़ 50 लाख के विकासात्मक योजनाओं के किए उद्घाटन एवं शिलान्यास

हमीरपुर । केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सलौणी मे आयोजित कार्यक्रम में बड़सर तथा भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लिए साढ़े 17 करोड़ के उद्घाटन एवं शिलान्यास कर जनता को समर्पित किये। केंद्रीय मंत्री ने सलौणी में 7 करोड़ 88 लाख से निर्मित होने वाले 33 केवीए सबस्टेशन , दांदडू के लिए 8 करोड़ 81 लाख से निर्मित होने वाले 33/11 केवीए सबस्टेशन, 8 लाख 50 हज़ार से निर्मित होने वाले पंचायत घर भोंखर का शिलान्यास किया। उन्होंने धन्गोटा में 16 लाख से निर्मित प्लास्टिक वेस्ट मनैजमेंट यूनिट, 3 लाख से निर्मित समुदायिक भवन गांव मंनवी, 3 लाख 63 हज़ार से महिला मंडल भवन रमेहड़ा, 7.70 लाख से पंचायत घर भोरंज के भवन का स्तरोंनत, 8.52 लाख से ग्रांम पंचायत अमरोह के प्रथम तल भवन,4.60 लाख से समुदायिक केंद्र ककरोट के प्रथम तल भवन,4.62 लाख से महिला मंडल भवन ककरोट, 16 लाख से प्लास्टिक वेस्ट मनैजमेंट यूनिट मतलाणा, 16 लाख से प्लास्टिक वेस्ट मनैजमेंट यूनिट पपलाह का उदघाटन किया।




इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्युत उपकेंद्र सलौनी के बनने से सात पंचायतों तथा इसके आसपास के गाँवों और विद्युत उपकेंद्र दान्दडू का निर्माण होने के उपरांत कुल 12 पंचायतों के लोग लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि इन उप केंद्रों के बनने से क्षेत्र के लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि 70 वर्षों में जो कार्य कोई ना कर पाया वो डबल इंजन की सरकार ने किया है।




उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में सडक़ो से लेकर सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए डबल इंजन सरकार ने एक समान विकास किया है। इस अवसर पर भोरंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश कुमारी, जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, पूर्व विधायक भोरंज डॉ अनिल धीमान, मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, के अतिरिक्त कमलन्यन, आदर्श कांत, यश्वीर पटियाल, अभयवीर लवली, एसई विद्युत विभाग ई राजेश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button