बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर

बिलासपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत नवाजे मेधावी 

बिलासपुर। जिला मुख्यालय के बचत भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत  जिला  की मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला की 20 मेधावी छात्राओं और अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।



आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के अंतर्गत मार्च 2023 में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की 10वी और 12वी कक्षाओं की परीक्षा में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।



उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला भराड़ी की बारहवीं की छात्रा कृति शर्मा पुत्री मदन लाल शर्मा को पूरे जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने करने के लिए गोल्डन गर्ल के रूप में विभाग की ओर से 20 हजार रुपए सम्मान राशि के रूप में दी गई कृति शर्मा ने 500 में से 485 अंक प्राप्त किए थे।
इसके अतिरिक्त विभूती शर्मा पुत्री प्रदीप कुमार राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं ने 482, सिया शर्मा पुत्री  अमीं चन्द,राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला झण्डुता ने 478, अमीषा शर्मा पुत्री  जगरनाथ, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला भराडी ने 477, अंकिता शर्मा पुत्री  इंदर दत राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला चेहली ने 477, आरूशी पुत्री  सतीश शर्मा राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला डंगार ने 477, शिवानी ठाकुर पुत्री  भुपेन्द्र सिंह, राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं ने 476, तनु शर्मा पुत्री श्री राम कृष्ण राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला जुखला ने 475, सुनाक्षी शर्मा पुत्री  रोशन लाल राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला भराडी ने 474, रेनुका शर्मा पुत्री  राजेश कुमार राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला तल्याण ने 472 तथा पुजा पुत्री श्री पम्मी कुमार राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं ने 472 अंक  प्राप्त करने वाली अन्य छात्राओं और अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इन छात्राओं को विभाग की ओर से पांच-पांच हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
इसी प्रकार जिला में 10वी कक्षा में  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली  सिमरन कौर पुत्री  श्याम लाल राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला ऋिषिकेश ने 700 में से 691 अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त राजनन्दनी पुत्री इंदर सिंह राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला की छात्रा ने 686, अंजली शर्मा पुत्री  राजीव कुमार राजकीय वरिष्ट माध्यमिक छात्रा पाठशाला ने 685, कनीका शर्मा पुत्री संजू राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा ने 681, स्वती शर्मा पुत्री  राकेश कुमार राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला सुन्हाणी ने 679, नाईशा गौतम  संजीव कुमार, राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला बरठीं ने 678, इसीता धीमान पुत्री  तिलक राज, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला डुमहर ने 677, कनीका पुत्री देशराज राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला बरठीं ने 674, निवेदिता पुत्री  राजेश कुमार राजकीय उच्च पाठशाला माटला ने 671,  निकिता शर्मा पुत्री  अनुप कुमार राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला समोह ने 671 अंक प्राप्त करने करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी छात्राओं की ओर से  5-5 हजार रुपए की राशि दी गई है।



उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि सभी सम्मानित की गई छात्राएं जिला बिलासपुर के दूर दराज के  क्षेत्रों से संबंधित हैं जिसके लिए उपायुक्त ने सभी छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर शहर की प्रमुख सरकारी स्कूलों में जहां सभी स्टाफ की नियुक्ति है सभी सुविधाए उपलब्ध है वहां से एक भी छात्रा का शीर्ष 10 में   न होना हैरान करता है।  उन्होंने उप निदेशक उच्च शिक्षा को इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर से  ने सभी छात्राओं का मार्गदर्शन भी किया। इस समारोह में उपनिदेशक उच्च शिक्षा जोगिंदर राय उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विशंभर शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button