Himachal: फंदे से झूल गया 21 वर्षीय संजीव कुमार ,लिखकर चला गया सुसाइड नोट

सिरमौर। नाहन के औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में एक युवक ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पच्छाद उपमंडल के लाणा मियू निवासी 21 वर्षीय संजीव कुमार ने सोमवार रात को कालाअंब में एक कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक कालाअंब में अपने एक दोस्त के साथ कमरे में रह रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
ये भी पढ़ेंःUpdated: जयराम सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, यहां पढ़ें कैबिनेट के सभी अहम निर्णय
युवक कॉलेज में तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था
जिसमें युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को भी नहीं ठहराया है। बताया जा रहा है कि युवक कालाअंब में अपने एक दोस्त के साथ कमरे में रह रहा था।जब मृतक युवक के दोस्त ने उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। बार-बार कॉल करने के बावजूद भी जब संजीव कुमार ने फोन नहीं उठाया तो अनहोनी के अंदेशे को देखते हुए उसका दोस्त कमरे में पहुंचा। तो उसने देखा कि संजीव कुमार फंदे से लटका हुआ था।
जिसके बाद उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि युवक कॉलेज में तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था तथा 1 सप्ताह पहले घर से नौकरी के सिलसिले में काला अंब आया हुआ था। बड़ी बात तो यह है कि युवक को नौकरी भी मिल गई थी। वहीं पुलिस प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच कर रही है।