Himachal: मजदूरों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 13 मजदूर…..
साईगलू गांव के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त, 13 मजदूर घायल
मंडी। हिमाचल प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे है। आए दिन सड़क हादसे की कोई न कोई खबर सुनने को मिल रही है। मंडी जिले में स्थित कोटली तहसील के साईगलू गांव के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में जीप में सवार 13 मजदूर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हादसे में घायल हुए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और यहां टावर लाईन का काम करने आए हुए हैं।
इस बीच आज सुबह सवेरे ये सभी मजदूर पिकअप में सवार होकर साईट का काम करने के लिए कटौला आए हुए थे परंतु काम ना होने पर सभी वापस कोटली लौट रहे थे। इस बीच जब वे साईगलू के पास पहुंचे तो रिवर्स करते वक्त चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और जीप को अनियंत्रित होते देख चालक जीप से कूद गया और जीप को खाई में लुढ़कने के लिए छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसी तरह चालक को कूदता देख अन्य तीन मजदूरों ने भी कूदकर अपनी जान बचाई।
घायल मजदूरों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया हैष वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।