अपराध/हादसेकांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी मारुति कार, 5 लोगों की मौत
कुल्लू। जिला कुल्लू के निरमंड उपमंडल में दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक जख्मी ने अस्पताल में दम तोड़ा है। मृतक नोगली और केदस के बताए जा रहे हैं। एक मृतक के 40 वर्षीय बेटे कुलदीप वर्मा को घायल अवस्था में उपचार के लिए नागरिक अस्पताल निरमंड ले जाया गया, परंतु उसने वहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।