Hamirpur News: शहीद अमित पंचतत्व में विलीन, पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

हमीरपुर। शहीद अमित शर्मा पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उन्हें उनके पैतृक गांव तलाशी खुर्द में अंतिम विदाई दी गई। उनके चचेरे भाई लक्की शर्मा ने मुखाग्नि दी।
अंतिम विदाई के मौके पर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा, कांग्रेस के प्रत्याशी रहे डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा, जिला प्रशासन की ओर से एडीसी जितेंद्र सांजटा, एएसपी अशोक वर्मा, एसएचओ संजीव गौतम, तहसीलदार अनिल मनकोटिया और सेना की तरफ से कंपनी कमांडर सुनील सुलेखा मौजूद रहे।
शहीद का पार्थिव शरीर करीब 10 बजे घर पहुंचा। जैसे ही पार्थिव देह घर पहुंची, परिवार में चीख पुकार मच गई। शहीद का पार्थिव शरीर कुछ देर के लिए आखिरी दर्शनों के लिए घर में रखा गया।
अमित के पिता विजय कुमार का कहना है कि 6 महीने पहले अमित के दादा की मौत हुई थी। 7 दिन पहले उसकी दादी भी चल बसी और अब अचानक अमित की मौत होने से परिवार टूट गया है।