शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

Mandi: सीएम 30 अगस्त को कोटली में जनता को सौंपेंगे करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात

मंडी। मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 30 अगस्त को सदर क्षेत्र के कोटली में करोड़ों रूपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे । मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सहायक आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 29 अगस्त सायं साढ़े 4 बजे मंडी पहुंचेगे। उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाउस में होगा। वे 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे कोटली पहुंचेंगे। इसके बाद कोटली में ग्रामीण विकास केंद्र भवन सदयाणा, पशु औषधालय भवन बीड़, जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ पेयजल योजना रोड़ा नाला सताहण ग्राम पंचायत लागधार तथा आर.टी.पीसीआर परीक्षण सुविधा, मंडी का उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा वे गांव सताहण सड़क, गटरबाग-उपरला थनोट सड़क, गांव बनौण से ठारू तथा गैहरा सड़क व रंधाड़ा-अलाथू वाया चच्होला सड़क का भूमि पूजन तथा गांव भरगांव, कोटली, चनयारा, उपरली सुराड़ी तथा खलाणू उठाउ पेयजल योजना, ग्राम पंचायत निचला लोट, बग्गी सेहली, सांई तथा कसाण के लिए नई पाईप लाईन बिछाने, उठाऊ पेयजल योजना चाम्बी, जोला, जहल, पधीयूं उठाऊ पेयजल योजना तथा उठाऊ पेयजल योजना संराये, पतरौण तथा रंधाड़ा का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कोटली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे । मुख्यमंत्री का सायं 3.30 बजे शिमला के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button