अपराध/हादसे
Mandi: 1 किलो 803 ग्राम चरस के साथ युवक और युवती गिरफ्तार

मंडी। मंडी में पुलिस ने चरस की खेप के साथ एक युवक और युवती को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार औट थाने के पास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उक्त आरोपी युवक और युवती से 1 किलो 803 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि वह चरस की यह खेप कुल्लू के पतलीकूहल से लेकर आये थे। युवक नाहन और युवती सोलन की बताई जा रही है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दोनों युवक-युवती को हिरासत में ले लिया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है।