मंडी: पूर्व सैनिक लीग ने उपायुक्त को बताईं अपनी मांगे
मंडी। हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी के पदाधिकारियों ने उपायुक्त कार्यालय सभागार में हुई एक बैठक में उपायुक्त अरिंदम चौधरी के समक्ष अपनी विभिन्न मांगें रखीं। बैठक में लीग के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को मंडी में सैनिक सदन के निर्माण, सैनिक कल्याण विभाग मंडी उप-निदेशक का रिक्त पद भरने, मंडी में सीएसडी डिपो खोलने, संकन गार्डन मंडी में शहीद स्मारक के दूसरे चरण का निर्माण कार्य आरंभ करने, मां काली मंदिर पड्डल में सेना की भूमि पर शैल्टर का निर्माण करने, मंडी में सैनिक कल्याण विभाग के परिसर में हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक लीग को कार्यालय उपलब्ध करवाने, सैनिक कल्याण विभाग के परिसर और मां काली मंदिर परिसर पड्डल में सेना की भूमि की निशानदेही करवाने इत्यादि मांगों से अवगत करवाया।
उन्होंने यह भी आग्रह किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मंडी जिला में शहीद सैनिकों की प्रतिमाओं की स्थापना के मामलों में संबंधित संस्था अथवा व्यक्ति पूर्व सैनिक कल्याण विभाग अथवा लीग से शहीद सैनिक के संबंध में सत्यापित जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे प्रतिमा के साथ गलत जानकारी लिखने का दोष न रहे। उपायुक्त ने बैठक में भूतपूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत सभी मांगों को गौर से सुना और जायज मांगों पर समुचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया। बैठक में सहायक आयुक्त संजय कुमार, हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी के अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह सहित हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारी उपस्थित थे ।