शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Mandi : मंडी में 19 जनवरी को कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
मंडी । सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल संख्याः दो सुनील शर्मा ने सूचित किया है कि 19 जनवरी, 2023 को प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक फोर लेन से उच्चतम आवेग की लाइनों के स्थांनतरित करने के कार्य के कारण बैहना, छछोल, रोपा, गालियां बैहना तथा आस-पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।