मंडीः मॉक ड्रिल कर प्रशासन ने परखी आपदा प्रबंधन की तैयारी, देखें तस्वीरें
मंडी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी ने पंडोह में जिला स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन कर आपदा प्रबंधन की अपनी तैयारी परखी। इसमें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल जैसी केन्द्रीय एजेंसियों के अलावा राज्य एवं जिला के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने इस पूरे प्रकरण में आपदा नियंत्रण केंद्र से पूर्वाभ्यास का संचालन किया।इस अवसर पर एसडीएम रितिका जिंदल ने बताया कि आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमों ने पंडोह में 3 स्थलों पर विभिन्न प्रकार की आपदाओं से प्रतीकात्मक नुकसान मानकर मॉक अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल में प्राकृतिक आपदाओं से बचने के तरीके बताए गए तथा भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में राहत व बचाव योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय के उद्देश्य से मेगा मॉक ड्रिल आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि प्रातः 11 बजे सायरन बजते ही प्रतीकात्मक भूकम्प आने की सूचना प्राप्त होते ही आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सभी टीमें सक्रिय हो गई। इसमें अलग अलग जगहों पर बहुमंजिला भवनों फंसे लोगों को निकालने, उन्हें प्राथमिक उपचार देने, पंडोह डैम से बाढ़ आने पर लोगों को बचाने और यातायात प्रबंधन सहित अन्य आपदा के बेहतर तरीके से निपटने से जुड़े सभी पहलुओं का अभ्यास किया गया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर लोगों को जागरूक करने एवं प्रशासनिक तैयारियों को जांचने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ये प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर पुलिस उप निरीक्षक खजाना राम व सोम दत्त सहित पंडोह एवं साथ लगती पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने इस अभ्यास में भाग लिया।