मंडी : नामांकन के अंतिम दिन 46 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
मंडी । विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अन्तिम दिन मंडी जिला में उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। सरकाघाट विधानसभा से पांच, धर्मपुर से पांच, मंडी से तीन, नाचन से पंाच, दं्रग चार, सुन्दरनगर से छह, जोगिन्द्रनगर से पांच, थूनाग से सात, बल्ह से चार और करसोग से एक नामांकन दाखिल हुआ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि नामांकन पत्र भरने के अन्तिम दिन सरकाघाट विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार(48) पुत्र हंस राज गांव मतलाग फलाड़ डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मंडी, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दलीप ठाकुर(57) पुत्र छांगा राम गांव सुखेर डाकघर व तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी, आम पार्टी के उम्मीदवार धमेश्वर राम(47) पुत्र दिले राम गांव धवोइ नरोला डाकघर जैहमत तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रमेश चंद(53)पुत्र ख्याली राम गांव हयोर(सरौण) डाकघर चोलथरा तहसील सरकाघाट जिला मंडी और राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी से कैलाश चंद(32) पुत्र गुलाब सिंह गांव कठोगान डाकघर टिक्कर तहसील सरकाघाट जिला मंडी ने नामांकन दाखिल किये।
नाचन विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के उम्मीदवार नरेश कुमार (47) पुत्र प्रेम लाल गांव व डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मंडी व चार आजाद प्रत्याशियों जसवीर सिंह(31) पुत्र वेहली राम गांव खतेरवाड़ी डाकघर अप्पर बाहली तहसील सुन्दरनगर जिला मंडी सौणु राम(62) गांव तरोट डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मंडी हेम चंद (46) पुत्र परमांनद गांव समकाल डाकघर अप्पर वेहली तहसील सुन्दरनगर जिला मंडी लाल सिंह (53) पुत्र हरी राम गांव व डाकघर दियारजी तहसील बल्ह जिला मंडी ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
धर्मपुर विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चंद्र शेखर(49) पुत्र काहन सिंह गांव बाहारी डाकघर कोट तहसील धर्मपुर जिला मंडी, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राकेश कुमार (42) पुत्र प्रेम चंद गांव छेज डाकघर व तहसील संधोल जिला मंडी और कवरिंग उम्मीदवार आम आदमी पार्टी गोविंद राम ठाकुर (63) पुत्र भाग मल गांव गोराट डाकघर सयोह तहसील धर्मपुर जिला मंडी, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार प्रकश चंद(64) गांव गाहायानी डाकघर रखोह तहसील सरकाघाट जिला मंडी व आजाद प्रत्याशी चंद्र शेखर(49) गांव गारली डाकघर घरवासड़ा तहसील धर्मपुर जिला मंडी ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
मंडी सदर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्याम लाल(52) पुत्र जय चंद गांव वायर डाकघर तिल तहसील सदर जिला मंडी, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी से संजय कुमार पुत्र पीताम्बर लाल गांव कथयारा डाकघर बीर तंूगल तहसील सदर जिला मंडी, आजाद प्रत्याशियों राजीव कुमार(34) पुत्र प्रेमु राम गांव व डाकघर बाड़ी गुमाणु तहसील सदर जिला मंडी व लक्ष्मेन्द्र सिंह(56) प्रेम सिंह गांव दैयाड़ी डाकघर तिल्ली तहसील सदर जिला मंडी ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
द्रंग विधानसभा से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सुनीता ठाकुर (38) पत्नी कूर्म सिंह गांव व डाकघर नगवाइ तहसील औट जिला मंडी व कवरिंग उम्मीदवार आम आदमी पार्टी कूर्म सिंह(40) पुत्र गंगाधर गांव व डाकघर नगवाइ तहसील औट जिला मंडी, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रमेश कुमार(34) पुत्र रूप चंद गांव टिहरी डाकघर सिल्हबुधानी तहसील पद्धर जिला मंडी और आजाद प्रत्याशी सुरजमणी(35) पुत्र संत राम, गांव फुटाखल डाकघर झटिंगरी तहसील पद्धर जिला मंडी ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
सुन्दरनगर विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस पार्टी के उम्मीदवार सोहन लाल (64) पुत्र पोलो राम गांव व डाकघर खुराहल तहसील सुन्दरनगर जिला मंडी, आम आदमी की प्रत्याशी पूजा वर्मा(31) गांव व डाकघर कालाहोड तहसील सुन्दरनगर जिला मंडी व कवरिंग उम्मीदवार आम आदमी पार्टी रघुवीर सिंह (65) पुत्र महन्त कुमार हाऊस नम्बर 27 बीएनओ-2 सुन्दरनगर जिला मंडी, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के उम्मीदवार रणविजय सिंह (36) पुत्र रमेश चंद गांव धरांदा डाकघर मेरामासिट तहसील सुन्दरनगर जिला मंडी और आजाद प्रत्याशियों हेत राम(42) संत राम गांव महोरा डाकघर सेरी कोठी तहसील सुन्दरनगर व टेक चंद(61) गांव फाफना डाकघर रखोल तहसील निहरी जिला मंडी ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
जोगिन्द्रनगर विधानसभा से राष्ट्रीय लोकनीति के प्रत्याशी कालू राम (67) गांव भराड़पट्ट डाकघर बसोना तहसील लड़भड़ोल जिला मंडी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविन्द्र पाल सिंह (51) पुत्र प्रेम पाल सिंह गांव वड़ी मकरीड़ी डाकघर व उपतहसील मकरीड़ी जिला मंडी, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्कससिस्ट) कुशाल भारद्वाज(53) पुत्र दौलत राम गांव बसेहर डाकघर नोहली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मंडी, बहुजन पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार (47) पुत्र परमानंद हाॅऊस नम्बर 90/4 सुहरा मोहल्ला डाकघर, तहसील व जिला मंडी और आजाद उम्मीदवार संजीव (48) पुत्र अमर सिंह भंडारी गांव गडूही डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मंडी ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
करसोग(अ.जा.) से आजाद उम्मीदवार घनश्याम (35) पुत्र कोलू राम गांव राखनी डाकघर बलिंदी तहसील करसोग जिला मंडी ने नामांकन दाखिल किया।
बल्ह विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तारा चंद (60)पुत्र सुखिया राम 52/1 के गोडा गागल तहसील बल्ह जिला मंडी और कवरिंग उम्मीदवार पार्वती (51) पत्नी तारांचद 52/1 के गोडा गागल तहसील बल्ह जिला मंडी, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उम्मीदवार जीवन राम(45) पुत्र लाल मण गांव छैतरू डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मंडी, आजाद उम्मीदवार संजय कुमार (51) सुरहाली पुत्र कन्हैया लाल सुरहाली गांव डाकघर और तहसील बल्ह जिला मंडी ने नामांकन दाखिल किये।
थूनाग से भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी चेत राम(61) पुत्र शिवदयाल गांव बूंग डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मंडी, कवरिंग उम्मीदवार तरूण (25) गांव बूंग डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मंडी, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गीता नन्द (61) पुत्र मंगल सिंह गांव बंुग डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग कवरिंग उम्मीदवार आम आदमी पार्टीं धन देव (50) पोशु गांव रियाड़ा डाकधर संगलवाड़ा तहसील थुनाग, बहुजन समाज पार्टी से इन्द्रा देवी (52) पत्नी केहर सिंह गांव तगांधार डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से विजय कुमार (36) पुत्र श्याम गांव मंगुवाल डाकघर राजपुरा तहसील नालागढ़ जिला सोलन और आजाद प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार(34) पुत्र नंद लाल गांव रूहाड़ा डाकघर संगलवाड़ा तहसील थुनाग जिला मंडी ने नामांकन दाखिल किये ।