बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
सेना भर्ती रैली मे एसिम्पटोमैटिक प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य
बिलासपुर । भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय, हमीरपुर कर्नल संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी खेल मैदान, ऊना में सेना भर्ती रैली 17 मार्च से 6 अप्रैल, 2021 तक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि रैली में आने वाले उम्मीदवारों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पूरी अनुपालना करनी होगी। रैली के दौरान उम्मीदवारों को मास्क पहनना, उचित सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी तथा हाथ की स्वच्छता का पूर्ण पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों को पंजीकृत मेडिकल डाॅक्टर से कोविड-19 एसिम्पटोमैटिक प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।