राजगढ़। प्रदेश सरकार के स्वच्छता अभियान के दावे खोखले साबित हो रहे हैं स्वच्छता किसी भी शहर का आईना होती है जिसका बाहर से आने वाले लोग आकलन करते हैं । राजगढ़ शहर तीन जिलों को केंद्र बिंदू है
जहां पर सिरमौर के अलावा सीमा पर लगते शिमला व सोलन जिला के सैंकड़ों लोग अस्पताल अथवा किसी भी कार्यालय के काम से आना जाना लगा रहता है ।बावजूद इसके राजगढ़ शहर में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर किसी महामारी को दावत दे रहे हैं । ऐसा प्रतीत होता है कि शहर का कोई भी वारिस नहीं है जो शहर को बढ़ती समस्याओं से निजात दिला सके।
कूड़े से फैलती गंदगी महामारी को दे सकती है जन्म
बता दें कि इन दिनों शहर में कूड़े के ढेर हर जगह दिखाई दे रहे है कूड़े के ढेर से जहा शहर की सुन्दरता धूमिल हो रही है तो वही दूसरी और कूड़े के ढेर महामारी को न्यौता दे रहे है। लेकिन राजगढ़ नगर पंचायत के कर्मचारी हाथ पर हाथ धर के बेठे रहते है।
इन दिनों अगर बात की जाय तो राजगढ़ तहसील कार्यलय ,लोक निर्माण विभाग का कार्यालय के रास्तो में कूड़ेदान में कूड़ा पूरी तरह से भर चूका है ,इस ,कूड़े में आवारा पशु सहित कुत्ते मुंह मारते नजर आते है। हैरान करने वाली बात यह भी है कि जहां पर कूड़े के ढ़ेर लगे हुए है। उसी रास्ते से एक निजी स्कुल का रास्ता भी जाता है साथ ही सुबह –सायं स्कूली बच्चों का आना-जाना लगा रहता है ,जहा पर कूड़े के ढेर लगे है उधर से छोटे बच्चों को आने-जाने में खासी परेशानी हो रही है ,कूड़े के ढेर से इतनी बदबू आती है।
कि लोगों को मुंह ढक कर आना-जाना पड़ रहा है सोचने वाली बात यही भी है बड़े लोग तो आते जाते समय अपना मुह ढक लेते है लेकिन जो सैकड़ो की तादाद में स्कूली छोटे बच्चे आते है वह अपना बचाव केसे करेंगे .अगर कूड़े के कारण कोई महामारी फैलती है तो उसकी जिम्मेवार नगर पंचयात राजगढ़ होगी। आपको बताते चले कि राजगढ़ शहर में एसडीएम, तहसीलदार का भी निवास स्थान है।
इसके बावजूद भी शहर लावारिस की भांति बदहाली के आंसू बहा रहा है। लावारिस पशु और कुत्तों द्वारा कूड़ा दान को सारा कचरा सड़कों पर बिखेरा जाता है। गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और शहर में गंदगी के कारण कोई भी महामारी फैल सकती है।
बता दें कि बीते तीस वर्षों से नगर पंचायत को कूड़ा कचरा के प्रबंधन के लिए डंपिग साईट नहीं मिल पाई है। डंपिग साईट न होने के कारण नगर पंचायत के प्रयास कचरे को सही तरीके से प्रबंधन करवाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इस बारे जब नगर पंचयात के सचिव अजय गर्ग से बात की गई तो उन्होंने बताया की इस बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं है सफाई कर्मचारी को अभी भेजा गया है जल्दी ही रास्ते से कूड़े की सफाई की जायगी।