अपराध/हादसेशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending
हिमाचल में बड़ा हादसाः जोरदार टक्कर के बाद खाई में गिर गई दो गाड़ियां, 3 की मौत
शिमला। शिमला जिला के तहत रामपुर में आधी रात को दो वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि एक अन्य घायल हुआ है जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। मामला रामपुर उपमंडल के तकलेच इलाके का है।
जहां दयोठी के समीप देर रात करीब पौने बारह बजे पास देते वक्त पिकअप तथा एक अन्य वाहन की आपस में जोरदर टक्कर हो गई। टक्कर के चलते दोनों वाहन खाई में जा गिरे। हादसे के वक्त दोनों वाहनों में कुल चार लोग सवार थे। इनमें से तीन की मौत हो गई है,
जबकि एक घायल हुआ है। वहीं हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।