बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बैहना जट्टां-बैरी दडोला में खेलों के प्रति किया जागरूक

बिलासपुर। ग्राम पंचायत बैहना जट्टां के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधियों और सदस्यो तथा गाँव के युवाओ द्वारा खेल जागरूकता अभियान का पोस्टर लांच किया गया। युवक मंडल के सचिव विशाल कुमार ने बताया कि यह खेल जागरूकता अभियान का पोस्टर युवक मंडल द्वारा बनाया गया। इस पोस्टर में खेल के महत्व को बताया गया और युवाओं से अपील भी की गयी है कि नशे को छोड़कर खेल को अपनाएं। इससे शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। खेल और शिक्षा दोनों को अपने जीवन में एक साथ अपनाकर हम महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर सकते हैंl


इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, अनमोल, करण कुमार , हेमलता, पलक, सनेह लता गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत, संदीप,साहिल, अभय,दिव्यांशु, प्रिंस,नितिन, अंकुर कौंडल, मोहित कौंडल आदि सदस्यों ने भाग लिया।


ग्राम पंचायत बैहना जट्टां के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधियों और सदस्यो तथा गाँव के युवाओ द्वारा खेल जागरूकता अभियान का पोस्टर पिछले दिन लांच करने के बाद आज युवक मंडल के सदस्यों द्वारा बैहना जट्टा पंचायत के बच्चों तथा युवाओं को जागरूक किया युवक मंडल के उप प्रधान मोहित कुमार ने बताया कि ने बताया कि मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए यह अनिवार्य है कि हम खेल और शिक्षा दोनों को ही बराबर का महत्व दें । देश के स्वस्थ एवं सुदृढ़ भविष्य के लिए प्रारंभ से ही युवकों को खेल के महत्व को समझाना चाहिए तथा सरकार की ओर से इसके प्रोत्साहन के लिए अधिक आर्थिक बजट व सुविधाएँ उपलब्ध कराई जानी चाहिए जिससे नई प्रतिभाओं को अवसर एवं उचित सुविधाएं प्राप्त हो सकें । इसके अतिरिक्त यह भी आवश्यक है कि देश का हर नागरिक व्यायाम व खेल के महत्व को समझे तथा उसे अपनाए जिससे उसका सर्वांगीण विकास संभव हो सके और युवा पीढी खेलो के प्रति अपनी रुचि बढ़ाये और नशे से दूर रहे क्यूँकि देश का भविष्य देश की युवा पीढी पर ही निर्भर करता है।


इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, अनमोल, करण कुमार , हेमलता, पलक, सनेह लता गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत, संदीप,साहिल,दिव्यांशु, प्रिंस,नितिन, आदि सदस्यो ने भाग लिया।
join whatsapp groupbannerBirthdayadvertising-APC Forest

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button