सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Trending

विकारों से बचाता है भगवान कृष्ण का नाम : केशव जी

राजगढ़।जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने अपने अवतरण काल में भिन्न भिन्न असुरों का संहार किया था , उसी तरह आज भी जब मन में अनेक प्रकार के विकार आते हैं तो भगवान कृष्ण का नाम लेकर उनसे छुटकारा पाया जा सकता है । भगवान कृष्ण का नाम लेकर आज भी मनुष्य विभिन्न विघ्नों से छुटकारा पा सकता है ।  ये सुवचन व्यास श्री विनोद केशव जी महाराज द्वारा हलोनीपुल में आयोजित भागवत कथा के अवसर पर कहे ।



व्यास जी ने श्रीकृष्ण कथा के माध्यम से दान के महात्म्य से श्रोताओं को परिचित करवाया । उन्होंने कहा कि मनुष्य को हर अवसर पर दान अवश्य करना चाहिए ।  जो जितना दान करता है उसे उतना ही प्राप्त होता है । भागवत कथा के दौरान श्रीकृष्ण जीवन के कई पहलुओं पर और उनसे मिलने वाली शिक्षाओं पर भी प्रकाश डाला गया । उन्होंने कर्म के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए बताया की मनुष्य कर्म से ही श्रेष्ठ बनाता है । गोपियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि गोपी किसी स्त्री या पुरुष का नाम नहीं बल्कि एक भाव का नाम है ।  जीवात्मा और परमात्मा के मिलन को ही सांकेतिक रूप में रासलीला कहा गया है ।




हलोनिपुल में डॉक्टर दिनेश शर्मा और उनके परिवार द्वारा आयोजित इस भागवत पुराण कथा का शनिवार को समापन हो जाएगा । इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का रसपान किया ।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button