उत्तराखंड में फिर बढ़े कोरोना के मरीज, हो जाइये सावधान

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर से डरा दिया। एक बार फिर से इसमें बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। राहत की बात ये है कि तीसरे दिन भी किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमोली जिले कोरोनामुक्त हैं। प्रदेश में ओमिक्रॉन के संक्रमितों की संख्या चार है। उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। हालांकि रात के कर्फ्यू को स्वास्थ्य विशेषज्ञ कोरोना की रोकथाम के लिए कारगार नहीं मानते हैं। कारण ये है कि दिन में राजनीतिक रैलियों में भीड़ जमा हो रही है। ऐसे में कर्फ्यू का औचित्य समझ से परे है। नाइट कर्फ्यू सरकार की ओर से सिर्फ दिखावा है कि वो कोरोना फैलने से रोकने के लिए प्रयासरत है।
मंगलवार 28 दिसंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 44 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले सोमवार 27 दिसंबर को 20 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार को 1007 केंद्रों में 53506 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।