
हमीरपुर। जिला हमीरपुर के नादौन में पुलिस ने गश्त के दौरान एक टिप्पर चालक के कब्जे से चिट्टे की खेप बरामद की है। आरोपी 25 वर्षीय युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान उन्होंने टिब्बी बड़गांव की तरफ से आ रहे एक टिप्पर को जांच के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान टिप्पर चालक के कब्जे से 20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
उधर, थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने कहा कि निरीक्षण के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।