स्कूल बंद करने पर नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर निशाना, बोले-बदले की भावना से हो रहा काम
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकार ने मानकों से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार, इस दायरे में प्रदेश के करीब 90 स्कूल आ रहे हैं।
एक नोटिफिकेशन के अनुसार, इनमें 15 से कम छात्रों वाले 20 माध्यमिक विद्यालय, 20 से कम छात्रों वाले 34 उच्चतर विद्यालय और 25 से कम छात्रों वाले 36 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बंद होने वाली लिस्ट में शामिल हैं। इसको लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध जताया है।
उन्होंने कहा कि सरकार अपने कार्यकाल में केवल संस्थानों को बंद करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बदले की भावना से किए जा रहे ऐसे जनविरोधी कार्यों से कोई फायदा नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूलों को भी बंद किया जा रहा है जो दो-तीन साल से चल रहे थे। वहां स्टाफ भी तैनात कर दिया गया था।