बंजार में कुल्लवी साड़ी की लाॅंचिंग , जल्द उतरेगी बाजार
कुल्लू। कुल्लवी साड़ी को डा. साधना ठाकुर ने विधिवत रूप से किया लाॅंच।इस दौरान डा. साधना ने कुल्लवी साड़ी को विधिवत लाॅंच किया। उन्होंने कहा कि यहां की शाॅल, टोपी, पट्टू पारम्परिक व बेहद खूबसूरत परिधान हैं जो हर मौसम में लोगों के लिए अनुकूल हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लवी साड़ी पूरी तरह से ऊनी व स्थानीय डिजाईन व कढाई पर आधारित है और निश्चित तौर पर देश- प्रदेश के ठंडे क्षेत्रों में बहुतायत में मांग होगी। उन्होंने उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा की कुल्लवी साड़ी को ईज़ाद कर बाजार में उतारने की सोच की सराहना करते हुए कहा कि इससे जिला की महिला बुनकरों की आर्थिकी बढ़ेगी । उन्होंने कहा कि कुल्लवी साड़ी के डिजाईन बेहद खूबसूरत व आकर्षक हैं और शीत क्षेत्रों में हर कोई महिला इसे निश्चित तौर पर पसंद करेगी।
उन्होंने कहा कि कुल्लू विशेषकर बंजार क्षेत्र की काष्ठकला भी काफी समृद्धा है और इसकी मशहूरी जिला से बाहर की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय से बहुत से परिवार जुड़े हैं। इसलिए जरूरी है कि इनके उत्पादों की विक्री के लिए सुनियोजित विपणन व्यवस्था हो।इसके उपरांत डा. साधना ने बंजार क्षेत्र के 14 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, 10 को वाॅकिंग स्टिक, 19 लोगों को सुनने की मशीन तथा 12 लोगों को बैसाखियां निःशुल्क वितरित की गईं। इससे पहले साधना ठाकुर ने स्तन एवं बच्चादानी कैंसर जांच बाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाहन में पोटेवल अल्ट्रासाउंड मशन स्थापित की गई है। स्त्री रोग विशेषज्ञ और रेड़ियोलाॅजिस्ट महिलाओं में कैंसर जैसी बीमारियों की जांच करेंगे।
विधायक सुरेन्द्र शौरी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले सवा तीन सालों में प्रदेश में अभूमपूर्व विकास हुआ है। कोरोना के कारण एक साल बर्बाद हो गया, इसके बावजूद करोड़ों-करोड़ों की विकास परियोजनाओं के उदघाटन व शिलान्याय वर्चुअली माध्यम से किए गए। विकास की गति को थमने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण, बेटी है अनमोल, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से लाखों लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि बंजार क्षेत्र में इतना विकास कभी नहीं हुआ जो पिछले तीन सालों में हुआ है और करोड़ों की योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने विकास के लिए लोगों के सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि बंजार क्षत्र का एक भी दिव्यांगजन लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को कोई भी समस्या हो तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। वह उनकी सेवा के लिए हर समय उपलब्ध हैं।
इससे पहले उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने मुख्यातिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा बंजार में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर लगाने का उद्देश्य क्षेत्र के दिव्यांगजनों को लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर जिला के अन्य भागों में भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लवी साड़ी को लाॅंच करवाकर वह काफी उत्साहित हैं और उन्हें भरोसा है कि आने वाले समय में इस खूबसूरत साड़ी की लोकप्रियता देश-प्रदेश में बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि साड़ी का निर्माण भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की योजना के तहत महिलाओं को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान कर किया गया है और यह साड़ी पूरी तरह से कुल्लवी शाॅल का विकसत रूप है और आने वाले समय में साड़ी के स्वरूप में और निखार आएगा। उन्होंने कहा कि लाॅंच की गई साड़ियों को देशना ममगई द्वारा डिजाईन किया गया है। डिजाईन प्रकृति से प्रेरणा लेकर डाले गए हैं जिसमें पाईन व देवदार की पत्तियों को उकेरा गया है। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों तथा महिला मंडलों द्वारा स्थानीय उत्पादों पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। विशेष सक्षम बच्चों क्षरा स्किट भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, ठाकुर कुंज लाल दामोदरी देवी मैमोरियल ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी रजनी ठाकुर, जिला परिषद सदस्य विभा सिंह, मंडल अध्यक्ष बलदेव महंत, पूर्व जिला परिषद सदस्य कीर्ति शौरी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।